नई दिल्ली
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
चार रन पर दूसरा विकेट गिरा
जेम्स एंडरसन ने राहुल के बाद पुजारा को भी चलता किया. चेतेश्वर पुजारा से इस मैच में काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनका खराब फॉर्म साथ नहीं छोड़ रहा. महज एक रन बनाकर वह चलते बने. बेहतरीन आउट स्विंगर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई.
भारत की खराब शुरुआत
भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल को जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच करा भारत को बड़ा झटका दिया. राहुल 4 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल सके
और टॉस जीतकर हैरान रह गए कोहली
विराट कोहली ने जब टॉस जीता, तो उनके चेहरे पर हैरानी थी. उनकी जुबां से भी निकला पड़ा- सरप्राइज्ड. दरअसल कोहली ने लगातार 8 टॉस हारने के बाद इस बार टॉस जीता था. हालांकि कोहली के लिए इसमें एक अनचाहा संयोग भी छिपा है. लीड्स के इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा है. पिछले पांच टेस्ट मैचों में जिस भी टीम ने टॉस जीता है, वह हारी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर आर अश्विन को लेकर लोग बैटिंग कर रहे थे. फैंस अश्विन को प्लेइंग इलवने में शामिल करने की दुआएं कर रहे थे.
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से पराजित किया था जबकि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. हेडिंग्ले में टीम इंडिया में मौजूद खिलाड़ी पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे.