एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल ग्रुप के पचास ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आयकर विभाग के द्वारा जब्त की गई. वहीं आयकर विभाग की ये छापेमारी छह राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर की गई. सूचनाओं के मुताबिक अब तक करीब 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है.