IPL के इतिहास में इस विकेटकीपर ने लपके सबसे ज्यादा कैच, सबसे ज्यादा रिकॉर्ड इनके नाम

आईपीएल के हर मैचों में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है और इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी का अपना महत्वपूर्ण रोल होता है। इसीलिए हम आपको आईपीएल के लिए बेस्ट विकेटकीपरों से रूबरू करवाते हैं। जिनका रिकॉर्ड जानकर आप लोग हैरान रह जाएंगे

महेंद्र सिंह धोनी


दिनेश कार्तिक


रॉबिन उथप्पा


नमन ओझा


पार्थिव पटेल


भारतीय किक्रेटर पार्थिव पटेल भी विकेटकीपिंग के मामले में काफी चौंकन्ने  है। पार्थिव पटेल ने आईपीएल में 139 मैचों की 122 पारियों में विकेटकीपिंग की है। इस दौरान उन्होंने 82 बल्लेबाजों  का  शिकार किए हैं, जिसमें 66 कैच और 16 स्टंपिंग शामिल हैं।