फरीदाबाद की सड़के पानी से लबालब

देश की राजधानी दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार को रात 2.30 बजे से आज शनिवार को सुबह तक गरज-चमक के साथ बारिश जारी है.

देश की राजधानी दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार को रात 2.30 बजे से आज शनिवार को सुबह तक गरज-चमक के साथ बारिश जारी है. इससे दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है और ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कुछ स्थानों पर 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.


आपको बता दें फरीदाबाद की सड़के तो पानी से लबालब थी, लोगों को ऑफिस जाने में तकलीफ़ों  का सामना करना पड़ रहा है. किसी की बाइक पानी की वजह से बंद थी तो किसी  की कार पानी में फस गयी थी. यहाँ तक की लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था, और ये हाल फरीदाबाद के सेक्टर 6, सेक्टर7, सेक्टर11, सेक्टर 24 एनआईटी रोड का है, लगभग पूरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र पानी से भरा हुआ है. 


मजदूर लोगों को काम पर जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है, पैदल चल रहे लोगों के घुटने से ऊपर पानी जा चूका है.