Weather News: दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना, UPऔर Bihar में भी सुकून की बारिश

Weather News in India: दिल्ली में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने के बाद अब यूपी और बिहार में भी देखने को मिलेगा. आज सुबह से यूपी के कई जिलों में सुकून की बारिश हो रही है. वहीं बिहार में भी बारिश ने दस्तक दे दी है.

Weather Updates in Delhi: चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर अब दिल्ली में भी दिखने लगा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को तेज बारिश देखने को मिली. बारिश के चलते राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. लेकिन मंगलवार को सोमवार की तुलना में दिल्ली के तापमान में चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक राजधानी के तापमान ऐसे बना रहने की उम्मीद है. हालांकि 25 से 26 जून को फिर से बादल बरसने की संभावना है. 

यूपी में सुकून की बारिश 

उधर, उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कुछ दिनों से हीट वेव का कहर जारी है. भीषण गर्मी के चलते दोनों राज्यों में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. हालांकि अब मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए खुश खबरी दी है. यूपी के 20 से अधिक जिलों में बुधवार की सुबह से झमा झम बारिश हो रही है. बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. गर्मी का प्रकोप झेल रहे राज्य के कई जिलों में बारिश के बाद राहत मिली है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री कम हो गया है. हालांकि कुछ जिलों में लोग अब भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर  कर रहे हैं. 

यूपी में दो दिन में मानसून देगा दस्तक 

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार से ही हल्की और मध्यम बारिश  हो रही है. बुधवार सुबह भी बारिश ने दस्तक दे दी है. गर्मी से परेशान लोगों को बारिश और हवा ने राहत पहुंचाई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather News) में मानसून अगले दो दिन में दस्तक दे सकता है. मानसून के दस्तक के बाद यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत  गुरुवार को भी कुछ हिस्सों में बारिश होगी. लखनऊ और आस पास के जिलों का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 

बिहार में भी गर्मी से  मिली राहत 

वहीं, बिहार में लू के प्रकोप से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक (Bihar Weather News) राजधानी पटना सहित 24 अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ने की अनुकूल परिस्थियां बन रही हैं. इसके प्रभाव के नमी की मात्रा में वृद्धि हो रही है. जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवा चलते की चेतावनी दी गई है. हालांकि, मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में हुई बारिश से मौसम में बदलाव देखा गया है.