Hyundai Motor India ने ट्विटर पर #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद विवाद को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है. कंपनी ने भारत को दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी बताया है. हालांकि, इस भारत विरोधी ट्वीट पर विवाद के बाद कंपनी ने अपने बयान में कहीं भी पाकिस्तान के इस ट्वीट का न तो जिक्र किया और न ही खेद जताया. अब इसे लेकर भारत में एक बार फिर कंपनी की आलोचना हो रही है.
Covid-19: भारत में कम होता कोरोना का कहर, मौत का सिलसिला जारी
इस ट्वीट पर हुआ विवाद
दरअसल, 5 फरवरी को Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया था. यह पोस्ट कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख के पक्ष में लिखा गया है. जिसके बाद वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि आइए कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनका समर्थन करें ताकि वे आजादी के लिए लड़ते रहें. इस पोस्ट में #Hyundai Pakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाले गए थे.
क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
हुंडई ने बयान पर जारी किया बयान
कंपनी ने अपने बयान में भारत विरोधी ट्वीट को स्पष्ट किया, लेकिन हुंडई पाकिस्तान नाम के ट्विटर अकाउंट का भी जिक्र नहीं किया, जिससे विवाद हुआ और इसके लिए माफी नहीं मांगी.