हैदराबाद: प्रेमी ने किया वादा मुसलमान बन जाऊंगा, फिर भी नही माने घर वाले करदी हत्या

हैदराबाद में खूनी खेल खेला गया. एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी तितर-बितर कर दी गई. कसूर सिर्फ इतना था कि इन्‍होंने धर्म की दीवारें लांघकर शादी कर ली थी.

हैदराबाद की घटना ने रौंगटे खड़े कर दिए है. एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी बर्बाद कर दी गई. गलती सिर्फ इतनी थी कि मुसलमान लड़की ने दलित लड़के से प्‍यार करने और उसके साथ जिंदगी जोड़ लेने की हिमाकत की थी. लड़की के घरवालों ने लड़के की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी.

यह भी पढ़ें:Char Dham Yatra: बम भोले की गूंज से खुले कपाट, CM पुष्कर धामी रहे मौजूद

क्या था मामला
आपको बता दें कि, यह घटना सरूरनगर में रात को घटी. प्रेम विवाह की नागराजू को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों सिग्नल पर खड़े थे. तभी अचानक उसके भाई समेत पांच लोग वहां आ गए. उन्होंने लोहे की रॉड से नागराजू को पीटना शुरू कर दिया. आश्रीन चीखती रही. उन लोगों के हाथपांव जोड़ती रही. लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा. घटना के दौरान आसपास लोग भी थे. लेकिन कोई बीच में नहीं पड़ा. पीट-पीटकर नागराजू की हत्‍या कर दी गई. तब वह अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी. तभी आश्रीन के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने उनके ऊपर हमला कर द‍िया.

यह भी पढ़ें:माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, इन मंत्रों का करें जाप

दो महीने पहले की थी शादी
25 साल के नागराजू ने 23 साल की आश्रीन सुल्ताना से दो महीने पहले शादी की थी. दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे. उन्‍होंने कसम खाई थी कि कुछ भी हो जाए वो साथ रहेंगे. गुरुवार को वो कसम टूट गई. प्‍यार के दुश्‍मनों ने नागराजू की बेरहमी से हत्‍या कर दी. नागराजू आश्रीन से बेइंतहा मुहब्‍बत करता था. यह धर्म और जाति से ऊपर थी. नागराजू अपना धर्म छोड़ इस्‍लाम तक कबूल करने के लिए तैयार हो गया था. न तो बेरहम मां इस रिश्‍ते के लिए तैयार हुई न जालिम भाई.