टेलीविज़न की मशहूर और फेवरेट एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्वेता का ब्लड प्रेशर लो होने और शरीर में कमज़ोरी होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्वेता की टीम ने बताया कि काम में व्यस्त होने और मौसम में बदलाव के चलते उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है. वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने पर उनके पति के कुछ अजीब रिएक्शन्स सामने आए हैं. पत्नी की बिगड़ी तबियत पर एक पति का फर्ज़ निभाने की जगह श्वेता के पति अभिनव कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए श्वेता पर ताना कसते हुए नज़र आए.
देखें अभिनव कोहली का पोस्ट
अभिनव ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा 'मेरे और मेरे बेटे के मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और ये कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी स्वस्थ हो जाए. एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है.' अभिनव के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस ने नाराज़गी जताई और अभिनव को जमकर खरी खोटी सुनाई.
प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ
आपको बता दें श्वेता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता ने अभिनव से दूसरी शादी की है जिसके कुछ समय बाद ही दोनों में मनमुटाव और अनबन होने लगी. इसके साथ ही श्वेता ने अपने पति अभिनव पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए थे, जिसके कारण अभिनव को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. इसके साथ ही श्वेता और अभिनव के बेटे के कस्टडी का मामला कोर्ट में विचारधीन है जिसके बारे में अभिनव ने अपने शेयरड नोट में भी ज़िक्र किया है. साथ ही आपको बता दें कि फिलहाल श्वेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह जल्द ही डिस्चार्ज कर दी जाएंगी.