डांस दिवाने के होस्ट राघव जुयाल की एक विवादित टिप्पणी उन्हें मुश्किलों के कटघरे में ले आई है. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सरेआम सबसे माफी मांगी है. दरअसल उनका एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. राघव ने असम के गुवाहाटी की एक कंटेस्टेट को स्टेज पर बुलाने से पहले अजीबो-गरीब भाषा में कुछ बोला और फिर उन्हें स्टेज पर आने का निमंत्रण दिया. बस उनकी यही हरकत एक विवाद के रूप में तबदील हो गई. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने इस बर्ताव को लेकर घोर आपत्ति जताई और ट्वीट कर ऐसे Racism को देश से खत्म करने की मांग की. जिसके बाद से लोग राघव को Racist कहकर पुकार रहे हैं.
ये भी पढ़ें -इंस्टाग्राम पर शहनाज़ गिल का नया वीडियो देख फैंस बोलें- शेरनी कमबैक
देखें ट्वीट
हालांकि होस्ट और डांसर राघव ने इस मामले को लेकर वीडियो शेयर कर कहा कि सभी को एक गलत फैमी हो गई है, वो किसी भी प्रकार से Racism को फॉलो नहीं करते और उन्होंने कहा कि ऐसा करने की उनके पास एक वजह थी जिससे सब लोग अंजान है.
देखें वीडियो