उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को पास के CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 12 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि गाड़ी शाहजहांपुर से पालिया की तरफ से जा रही थी. इस दौरान यह दुर्घटना हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम भी पहुंची है. पुलिस अधिक संजीव सुमन ने 5 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्डम के लिए भेद दी है. मामले पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ.