देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से हुई 12 लोगों की मौत, कई घायल

देहरादून की चकराता तहसील के बयाला गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर है.

देहरादून की चकराता तहसील के बयाला गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर है. भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

नवाब मलिक के खिलाफ मोहित कंबोज पर दायर किया 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

हादसा रविवार यानि आज सुबह हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब कार खाई में गिर गई.बताया जा रहा है कि हादसा एक उपयोगिता वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गई.


महिला बैंक अधिकारी ने लगाई फांसी, Suicide Note में 3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि चकराता तहसील के भरम खाट के बयाला गांव से विकासनगर जा रहा उपयोगिता वाहन पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ.