Bus Accident In Maharashtra: महाराष्ट्र में बुलढाणा में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल नागपुर से पुणे जा रही एक बस हादसे के शिकार हो गई है. हादसे के वक्त बस में 32 मुसाफिर सवार थे. दुर्घटना के बाद बस में आग लग जिसमें कम से कम 25 लोगों की जल कर मौत हो गई है. जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पहले बस एक पोल से टकराई इसके बाद ब्रिज से टकरा गई. जिससे बस का डीजल टैंक फट गया और बस में आग लग गई.
DNA की जांच के बाद परिजन को सौंप दिए जाएंगे शव: DM
बुलढाणा के SP सुनील कडासने ने कहा कि, शनिवार सुबह 1:35 पर समृद्धि हाईवे पर बस एक पोल से टकराने के बाद ब्रिज से टकराई. इस कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. 7-8 लोग बाहर निकल पाए. इस घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई. मृत्यु का मुख्य कारण आग है. बुलढाणा जिला कलेक्टर डॉ. एच.पी. तुम्मोड का कहना है कि, हादसे अभी भी तक 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों के DNA जांच होने के बाद सभी शवों को हम उनके परिजनों को सौंप देंगे.
हादसे में घायल पीड़ित का बयान
बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास ने बताया कि, मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धि पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई. हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया. फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया था. बस से पहले एक लोहे के खंभे से टकराई. फिर रोड के बीच बने कन्क्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस बाईं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया. लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. पुलिस ने बस से शवों को निकाल लिया है.
हादसे पर बस मालिक का बयान
बुलढाणा बस दुर्घटना पर बस मालिक वीरेंद्र डारना ने समाचार एजेंसी से बस दुर्घटना पर कहा कि, यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी. यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली. हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे.
मृतक के परिजनों को 5 लाख की अनुग्रह राशि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुलढाणा में हुए बस हादसे के दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि सीएम शिंदे ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया दुख
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है. एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फटने से उसमें आग लग गई. इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए. मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.