लखीसराय में ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का हर हिस्सा भी टूट गया. टक्कर के बाद वाहनों में भी आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
घटना कबैया थाना क्षेत्र के पचना रोड बायपास मोड़ की है. अमहारा ओपी के दीघा निवासी युगल किशोर मांझी और 25 वर्षीय धीरज कुमार बीती देर रात पचना रोड से शादी समारोह के बाद अपने घर लौट रहे थे. जमुई की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बायपास रोड के पास स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर मार दी. घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि स्कॉर्पियो सवार दंपति किशोर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके साथ रहे धीरज कुमार की भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बालू से लदे ट्रक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू से लदे ट्रक का चालक जबरदस्ती पुल पर चढ़ाने की फिराक में था. तभी पचना रोड के सामने स्कॉर्पियो आ गई. ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई. दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया.