A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/lib/php/sessions/ci_sessionf7u1rkj1j1orr0c6g87d03pstgh8r5qi): failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 172

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/lib/php/sessions)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

 Horoscope: किसी भी कार्य में आ सकता है उतार-चढ़ाव, वाद विवाद से बचें

Horoscope: किसी भी कार्य में आ सकता है उतार-चढ़ाव, वाद विवाद से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं.

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.

आज के दिन आपका व्यर्थ के कामों में खर्च होगा. वाद विवाद से बचें. स्वास्थ्य्य पर ध्यान दें. बनते हुए कामों में रूकावट आएगी. मन भटका रहेगा और परिवार में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. धन का उपयोग सोच समझकर करें.

वृषभ

आज का आपका दिन सामान्य दिनो से अच्छा रहेगा. काम के नए अवसर मिलेंगे. यात्रा आदि मे सावधानी बरतें. व्यर्थ के कामो में धन का व्यय होगा. शत्रुओं से बचकर रहें. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रहेगा.

आज का दिन आपका शानदार रहेगा. व्यापार में लाभ के योग बनेंगे. गया हुआ धन वापस प्राप्त होगा. प्रशासनिक कार्य में सफलता की प्राप्त होगी. विरोधी परास्त होंगे. परिवार में खुशी का वातावरण होगा और कोई सुखद समाचार मिलेगा 

कर्क

आज के दिन आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूरा होगा. लाभ के नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. किसी पुराने परिचित से मिलना होगा. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा आदि का योग बन सकता है.

आज के दिन आप दूर की यात्रा से बचें, वाहन आदि न चलाएं. कोई नई वस्तु न खरीदें. किसी बड़े कार्य में अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. लेन देन में सतर्कता बरतें. वाणी पर संयम रखें. पत्नी से झगड़ा हो सकता है. कोई बड़ा निर्णय गलत होने से समाज में नीचा देखना पड़ सकता है.

कन्या

आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. आय के सोर्स बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी व्यक्ति का सहयोग करना आपको लाभ देगा. पुराना चला आ रहा विवाद खत्म होगा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें.  किसी पुराने रोग आदि से फिर से पीड़ित होंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा.

आज का दिन आपके लिए सुखद रहेगा. समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी और अच्छे लोगों से संबंध बनेंगे. व्यापार में चला आ रहा उतार-चढ़ाव खत्म होगा. पिता पुत्र के संबंधों में मधुरता आएगी. पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. वाद विवाद से बचें.

वृश्चिक

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. किसी अपने का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वाद-विवाद की स्थिति से दूर रहें, नहीं तो व्यर्थ की हानि उठानी पड़ सकती है. लंबी यात्रा आदि से बचें. कोर्ट कचहरी के कार्य में विलंब होगा 

आज का आपका दिन बहुत अच्छा नहीं है. स्वयं व पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. मानसिक क्लेश और तनाव बना रहेगा. पारिवारिक मतभेद की स्थिति बनेगी. कोई बड़ा लेन-देन सोच विचार कर करें. किसी अपने के मिलने से बिगड़ा कार्य बनेगा.

मकर

आज का दिन आपके लिए विशेष निर्णय लेने वाला होगा. आज पुराने रुके कार्य बनने से मन प्रसन्न रहेगा. किसी अपने का दुखद समाचार मिलेगा. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने में हड़बड़ाहट न करें. पत्नी से मन मुटाव हो सकता है. किसी अच्छे कार्य में निवेश होगा.

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ होगा. प्रशासनिक सेवा में लगे व्यक्तियों को सम्मान और पद की प्राप्ति होगी. घर में धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है. आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.

मीन

आज के दिन कहासुनी से जरूर बच्चे क्योंकि वाद विवाद में आपका सारा दिन खराब होगा जिससे कि आप किसी भी काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. वाहन तेज गति से ना जा पाए ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है. वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें. चोट आदि लग सकती है. ऊंची जगह और पानी आदि में न जाए. शत्रुओं से सावधान रहें. मानसिक तनाव के कारण मन अस्थिर रहेगा. कोई नया कार्य अभी शुरू न करें हानि होगी.