12 राशियों में से प्रत्येक राशि की एक अलग राशि होती है, जिसकी सहायता से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं. आज आपका दिन कैसा रहेगा और आप अपने दिन को कैसे बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपना राशिफल जानना होगा.
1. मेष राशि-बिजनेस को लेकर आज खास फायदा हो सकता है. आपकी राजनीतिक योजनाएं काफी सफल रहने वाली है. मित्रों की मदद से कोई सरकारी काम बनेगा. सफेद या फिर लाल रंग शुभ है.
2. वृष राशि- जॉब में आज कोई बड़ा काम हो सकता है. स्वास्थ्य में लापरवाही से आप बचिए. बैगनी रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है. बिजनेस में आपको सफलता मिल सकती है. तिल का आप दान करें.
3. मिथुन- प्रातकाल 6:41 बजे के बाद आज बिजनेस में आप सफल रहने वाले हैं. जॉब में आपको प्रोमोशन तक मिलेगा. तुला और कुंभ राशि के मित्रों से बिजनेस में लाभ होगा. आसमानी और नील रंग आपके लिए शुभ होगा.
4. कर्क- स्वास्थ्य सुख में आपको कमी महसूस हो सकती है मगर वही कन्या राशि के मित्र का आपको सहयोग मिल सकता है इसके अलावा बिजनेस में नए काम की योजना आपको बनाने से सफलता मिलेगी और आपके लिए नीला और पीला रंग काफी शुभ है.
6. कन्या- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. चंद्रमा का धनु राशि में चौथा गोचर और इस राशि पर शनि का पांचवां गोचर नौकरी और व्यवसाय में लाभ प्रदान करेगा और बच्चों को प्रगति देगा. वहीं विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. नीला और बैंगनी अच्छे रंग हैं. गाय को पालक खिलाएं.
8. वृश्चिक- नौकरी में कोई खास प्रोजेक्ट मिलने में सफलता मिलेगी. मंगल और चंद्रमा शुभ हैं. नारंगी रंग शुभ होता है. व्यापार में लाभ के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
10. मकर- गुरु का दूसरा गोचर और चंद्रमा का बारहवां गोचर धार्मिक कार्यों में सफलता दिलाएगा. पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. नौकरी में शनि और शुक्र नई जिम्मेदारी दे सकते हैं.श्री सूक्त का पाठ करें. नीला और बैंगनी अच्छे रंग हैं.
12. मीन - दशम भाव का अर्थ है कि कार्य स्थल में गोचर शुभ है. व्यापार में कुछ तनाव हो सकता है. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. नौकरी से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. पीला और लाल शुभ रंग हैं. सुंदरकांड का पाठ करें.