Weather Update: एमपी, यूपी, दिल्ली में जमकर बारिश, भुवनेश्वर में 63 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा जानिए आपके शहर का हाल

दिल्ली एनसीआर (delhi NCR )में 16 सितंबर यानी आज सुबह से ही काफी झमाझम बारिश हो रही है. भारत में हो रही बारिश में एक बार फिर से इजाफा हुआ हैं.

दिल्ली एनसीआर (delhi NCR )में 16 सितंबर यानी आज सुबह से ही काफी झमाझम बारिश हो रही है. भारत में हो रही बारिश में  एक बार फिर से इजाफा हुआ हैं. दिल्ली में गुरुवार को हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के द्वारा बुधवार को जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूरे राजस्थान में 15 से 17 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.


वही आपको बता दें कि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि पूर्व मध्य प्रदेश, गंगीया पश्चिमी बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड में 15 सितंबर से बारिश में कमी आ सकती है. ओडिशा के कई इलाकों में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई जिससे जगह जगह जलजमाव हो गया और गाड़ियां उसमें फंस गई. बरसात ने राजधानी भुवनेश्वर में 63 साल का, तो मंदिर नगरी पुरी में 87 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है.