एकता कपूर की पार्टी में फिसलने से बची हिना खान, वायरल हुआ वीडियो

दिवाली त्योहार है और इसकी चमक मनोरंजन जगत में हर जगह दिखाई देती है. तमाम स्टार्स ने अपनी खूबसूरती के जलवे से पार्टी की रौनक बढ़ा दी थी. हालांकि इस दौरान हिना खान के साथ घटना होती रही.

दिवाली त्योहार है और इसकी चमक मनोरंजन जगत में हर जगह दिखाई देती है. सेलेब्रिटीज इन दिनों दिवाली पार्टी अटेंड करने में लगे हुए है. हर दिन कोई न कोई सेलेब अपने घर दिवाली पार्टी होस्ट कर रहा होता है. बीती रात टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों का तांता लगा रहा. तमाम स्टार्स ने अपनी खूबसूरती के जलवे से पार्टी की रौनक बढ़ा दी थी. हालांकि इस दौरान हिना खान के साथ घटना होती रही.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


हिना खान का ग्लैमरस अंदाज

एकता कपूर की पार्टी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हिना खान भी पहुंचीं. पार्टी में हिना खान ग्लैमरस अंदाज में पहुंची. उन्होंने पपराजी को ढेर सारे पोज दिए हैं. हालांकि पार्टी अटेंड करने एकता के घर में एंट्री करते ही हिना खान का पैर फिसल गया. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को बखूबी संभाला था. उनके फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 हिना खान दिवाली पार्टी

लुक की बात करें तो हिना खान किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा लेती है. ऐसा ही कुछ हुआ एकता की पार्टी में. हिना खान ने दिवाली पार्टी के लिए स्काई ब्लू नेट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने डीप वी-नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी को अलग करके स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए थे. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने बालों को बन में बांध लिया. दिवाली लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

म्यूजिक वीडियो 'रुंझुन' रिलीज

आपको बता दें कि कुछ समय पहले हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'रुंझुन' रिलीज हुआ था, जिसमें वह शहीर शेख के साथ नजर आई थी. लोगों ने उनका ये वीडियो काफी पसंद किया. इसके अलावा वह जल्द ही एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी.