हिमाचल प्रदेश के सोलन में रोपवे में खराबी के कारण रोपवे ट्रॉली में सवार कई यात्री बीच हवा में फंस गए. हादसा शिवालिक पर्वतमाला में परवाणू टिम्बर ट्रेल पर हुआ. रोपवे ट्रॉली में 11 पर्यटक फंसे हुए हैं. तकनीकी खराबी के कारण रोपवे ट्रॉली हवा में फंस गई.
टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर
हादसे को लेकर सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अभियान पर नजर रखे हुए है. टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और पुलिस टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोपवे के हवा में फंसने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं पुलिस टीम ने सभी पर्यटकों के लिए एक दूसरी रोपवे ट्रॉली तैयार करके फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
ट्रॉली में फंसे पर्यटकों का वीडियो
रोपवे ट्रॉली में फंसे पर्यटकों ने भी वीडियो शेयर किया है. हादसे में फंसे लोगों ने वीडियो में मदद की अपील की है. लोगों ने दावा किया कि वे एक घंटे से अधिक समय तक केबल कार में फंसे रहे, फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
#WATCH Cable car trolly with tourists stuck mid-air at Parwanoo Timber Trail, rescue operation underway; tourists safe#HimachalPradesh pic.twitter.com/mqcOqgRGjo
— ANI (@ANI) June 20, 2022