शुक्रवार के दिन देर रात को बारिश होने से पहले आए आंधी-तूफान ने जम्मू कश्मीर के लोगों की नाक में दम कर दिया. इसके चलते वहां बिजली के ढ़ांचे को काफी नुकसान हुआ है. यही वजह रही है कि शहर में रातभर बिजली नहीं आई है. ऐसी स्थिति को देखने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी और साथ ही कर्मचारी अपने-अपने काम में जूट गए. लेकिन फिर भी बिजली को पूरी तरह से बहाल करने में आज दोपहर तक का समय लगने की संभावना है.
रात में बारिश होने के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है. आंधी और तूफान से शहर में जगह-जगह कई पेड़ तक उखड़े हुए हैं. इसके अलावा गवर्नमेंट गांधीनगर अस्पताल के मुख्य मार्ग पर बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से रास्ता और बिजली दोनों ही बंद हो चुके हैं. रास्ता यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है.