मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शनिवार की रात अचानक बीमार पड़ गईं, जिसके चलते उन्हें दोपहर 3 बजे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. राहत मिलने के बाद उन्हें वापस होटल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के पेट में तेज दर्द था, जिसका इलाज किया गया.
Delhi Weather: दिल्ली में 9 मार्च से फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
सपना चौधरी के स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 3 बजे उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा, जिससे उनके साथ मौजूद लोग घबरा गए. उन्हें तुरंत रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल लाया गया. जहां उसका तत्काल इलाज इमरजेंसी वार्ड में शुरू किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ जांच कराने की सलाह दी है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वह होटल पहुंची, फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है.