चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें पीजीआई के फोर्थ फ्लोर में रूम नंबर 51, 52 नेहरू बिल्डिंग में दाखिल किया गया है. बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन ठीक नहीं चल रहा जिसका वह घर पर उपचार करवा रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. गौरतलब है कि स्वास्थ्य समस्या के कारण ही वह विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं हुए.