हरियाणा के पलवल जिले के औरंगाबाद गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. पांचों के शव बुधवार सुबह परिवार के मुखिया को मिले उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं. पति-पत्नी ने फांसी लगा ली है और बच्चों को जहर दिया गया है.