हमारे देश के अंदर कई ऐसे लोग मौजूद हैं जिनकी बातें भले ही नजरअंदाज कर दी जाती हो लेकिन उसके पीछे की सच्चाई को कोई गलत साबित नहीं कर सकता है. इस तरह के कई उदाहरण हम आपको अब तक देख चुके हैं. लेकिन एक ऐसे शख्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आईआईटी पासआउट है. उनका पूरा नाम है हरिशंकर शर्मा. जी हां वही, हरिशंकर शर्मा जोकि उस वक्त गले में एक तख्ती लटकाते हुए नजर आए थे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया था. उस तख्ती में देश में हुए घोटालों के बारे में लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें:देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की कहानी, 18 की उम्र में घर छोड़ने के बाद ऐसे रच डाला इतिहास
वही, हरिशंकर शर्मा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने उन तमाम बातों को लोगों के बीच रखा जिसे हर कोई सुनना चाहता है. बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बात में कहा कि धरती इस वक्त गर्म हो रही है, इसका सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ने वाला है. अपनी बात में बुजुर्ग ने ये भी बताया कि सरिता विहार इलाके में आप जाओगे तो वहां आपको हर एक घर में कैंसर पेशेंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें:इन लोगों ने खेती से चमकाई अपनी किस्मत, इस तकनीक को अपनाकर कमा रहे हैं लाखों-करोड़ों!
बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब भी वो इन सभी चीजों को लेकर आवाज उठाते है, तो कोई भी उन्हें नहीं सुनता. लोग रेडिएशन सहने के लिए तैयार है, लेकिन इस पर काम करने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि देश का पैसा सही जगह नहीं लग रहा है. उन्होंने ये सवाल तक उठाया कि देश के 40 प्रतिशत अशिक्षित लोग भारत में रहते हैं आखिर क्यों? वजह ये है कि इस चीज को लेकर किसी भी तरह का कोई काम किया ही नहीं गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस देश का हर नागरिक चाहे महिला हो या फिर बच्चा किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. आइए यहां देखिए बुजुर्ग हरिशंकर शर्मा का पूरा वीडियो.
यहां देखिए आईआईटी पास आउट बुजुर्ग का पूरा वीडियो...