World Emoji Day 2021: जो बात जुबां से नहीं कह सकते वो हम इमोजी के जरिए कहते हैं

अब आप भी अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन कर सकते हैं. जल्दी ही अपने दोस्तों और परिजनों को साउंडमोजी भेजें.

सोशल मीडिया पर इमोजी का अपना एक अलग महत्व है. मैसेज या पोस्ट करते समय ये हमारी फीलिंग्स बन जाती है. आज यानी 17 जुलाई को देशभर में इमोजी डे मनाया जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए एक दिन पहले Facebook ने नई इमोजी (Emoji) को लॉन्च किया है. इसे साउंडमोजीज (SoundMojis) के नाम से जाना जाता है. Facebook ऐसी इमोजी बनाने वाली पहली कंपनी बन गयी है.

क्या होता है SoundMojis ?

ये इमोजी का ही एक रूप है. इसमें साउंड इफेक्ट्स होते हैं, जो बेहद मज़ेदार होते हैं. अब आप मैसेज करते समय अपनी भावनाओं को और अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं. इमोजी का ये अडवांस रूप है.

कैसे इस्तेमाल करें


रोजाना करीब 2.4 बिलियन मैसेज को emojis के साथ भेजे जाते हैं. इमोजी के साथ कई सारे कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का ऑप्शन होगा. Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने बताया कि जो बात शब्दों से नहीं कही जा सकती है, उसे इमोजी से कहना आसान होता है. लेकिन अब आपकी इमोजी भी बात कर सकती है। आप इमोजी के साथ क्या साउंड भेजना चाहते हैं, उसे ऐड करने का भी ऑप्शन होगा.

अब आप भी अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन कर सकते हैं. जल्दी ही अपने दोस्तों और परिजनों को साउंडमोजी भेजें.