इस खिलाड़ी ने की मौत की भविष्यवाणी, अपनी मौत का किया था एलान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर हैंसी क्रोन्ये ने 10 साल पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर हैंसी क्रोन्ये ने 10 साल पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मौत कैसे होगी. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी हैंसी क्रोन्ये का निधन 1 जून 2002 को हुआ था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 10 साल पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी. हैंसी क्रोन्ये के बड़े भाई फ्रांस के मुताबिक, हैंसी क्रोन्ये ने कहा था कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में होगी और ऐसा ही हुआ. एक विमान हादसे में हैंसी क्रोन्ये की मौत हो गई थी.

क्रैडॉक पीक पर क्रैश

हैंसी क्रोन्ये ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह क्रैडॉक पीक पर क्रैश हुए एयरक्वारियस कार्गो फ्लाइट में थे. हैंसी क्रोन्ये के बड़े भाई ने 2012 में एक इंटरव्यू में बताया था, "हैंसी क्रोनिए ने अपनी मौत पहले ही देख ली थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि हम क्रिकेट के लिए लगातार ट्रैवल करते हैं. कभी बस से, कभी प्लेन से. मुझे लगता है कि मैं प्लेन क्रैश में मर जाऊंगा और मैं मर जाऊंगा स्वर्ग में जाएं.

हैंसी क्रोन्ये एक ऐसे गेंदबाज थे, जिनके सामने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी झिझकते थे. क्रोन्ये ने दिग्गज तेंदुलकर को 32 वनडे में तीन बार और 11 टेस्ट में पांच बार आउट किया. सचिन तेंदुलकर खुद कई बार बता चुके हैं कि हैंसी क्रोन्ये उन्हें परेशान करते थे.

मैच फिक्सिंग की बात कबूली

आपको बता दें कि हैंसी क्रोन्ये की मौत से दो साल पहले यानी साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में उन्हें क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. हैंसी क्रोनिए ने खुद मैच फिक्सिंग की बात कबूली थी. उसने कबूल किया कि उसने मैच फिक्सिंग के लिए एक भारतीय बुकी से पैसे लिए थे.