ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इजाफा, 6 लाख करोड़ रुपये के पार

आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के 8 सितंबर तक देश का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 35.46 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के 8 सितंबर तक देश का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 35.46 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, 1 अप्रैल से 8 सितंबर 2022 के बीच 1.19 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 65.29 फीसदी ज्यादा है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रिफंड को छोड़कर प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा. यह साल-दर-साल 30.17 फीसदी ऊपर है. वहीं, बजट अनुमान के मुकाबले कुल 37.24 फीसदी है. ग्रॉस कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) की बात करें तो इसमें 25.95% और 44.37% की बढ़ोतरी हुई है. रिफंड के खिलाफ सीआईटी संग्रह 32.73% और पीआईटी संग्रह 28.32% रहा.

चालू वित्त वर्ष

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह शीर्ष में 14.20 लाख करोड़ रुपये एकत्र करने का अनुमान लगाया है. इसका लक्ष्य कॉरपोरेट टैक्स से 7.20 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत करदाताओं से 7.0 लाख करोड़ रुपये जुटाना है.