Govt Jobs: नर्सिंग स्टाफ के लिए निकली जबरदस्त वैकेंसी, पुलिस कांस्टेबल के पद पर ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी यदि आप भी चाहते हैं करना तो यहां नजर डालिए बंपर नौकरी के ऑफर्स पर, जिसमें सैलरी 62 हजार से अधिक हैं।

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ने निकाली प्रोबेश्नरी के पद पर वैकेंसी

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की तरफ से प्रोबेश्नरी के पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। कुल 59 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उसमें 25 पद अनारक्षित हैं। चुने गए उम्मीदवारों को 32 से 62 हजार दिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 1 जनवरी 2021 से हो चुकी है जोकि 31 जनवरी 2021 तक चलने वाली है। इसके एग्जाम 14 मार्च हो होंगे और रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं- https://www.ecgc.in/।

असल लोक सेवा आयोग ने अपनी ओर से राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में सीधी भर्ती शुरु कर दी है। मत्सय विकास अधिकारी, जूनियर इंजीनियर और डेयरी प्लांट मैनेजर समेत कई पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2021 है। जिन उम्मीदवारों को इसके लिए दिलचस्पी है तो वो दी गई वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं- apsc.nic.in।

नर्स स्टाफ के लिए निकली 4 हजार से अधिक वैकेंसी

नर्स स्टाफ के लिए स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने जबरदस्त नौकरियां निकाली है। कम से कम 4 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए आप  20 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जो भी इसके इच्छुक उम्मीदवार है वो https://shsb19.azurewebsites.net/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या 4102 है। इसके लिए जनरल नर्स और मिडवाइफरी की डिग्री आपके पास होनी चाहिए।

4 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन शुरु हो गए हैं जोकि 14 जनवरी 2021 तक चलाने वाले हैं। इन पदों पर 18 से 33 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वो यहां अधिका जानकारी पा सकते हैं- http://peb.mp.gov.in/rulebooks/RB_2020/pcrt_2020_rulebook.pdf।

सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए करें आवेदन

सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के कई खाली पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं दोना होगा। दिए गए लिंक के जरिए आप फॉर्म डाउनलोड करने के बाद दिए गए पत्ते पर 20 जनवरी 2021 तक उसे भेज सकते हैं। इसमें लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि ट्रेड  टेस्ट के आधार पर ही चयन किया जाएगा। इस लिंक पर करें क्लिक- https://www.cciltd.in/UserFiles/files/ADVERTISEMENT%20NO_%20TCF0202%20APPRENTICESHIPADVT-112020.pdf।