सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर के अवध चौराहे पर एक युवती ने उबर कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की ड्राइवर की पिटाई कर रही है. बीच चौराहे पर तमाशा हो रहा है.जब कुछ लोग युवक को बचाने की कोशिश करते हैं तो लड़की उन पर भी चिल्लाने लगती है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
A post shared by TheLucknowExpress (@thelucknowexpress.in)
सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिसकर्मियों के सामने ड्राइवर की पिटाई पर नाराजगी जताई है. वजीरगंज के सिटी स्टेशन निवासी सआदत अली उबर ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात रेड सिग्नल आने पर वह अवध चौराहे पर रुक गया. इसी दौरान पीछे से आई युवती ने कार चलाने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. कार ने कथित तौर पर लड़की को टक्कर मार दी और फिर उसने गुस्से में कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी.
पुलिस के सामने मारपीट करने के साथ ही पीड़िता का फोन भी तोड़ दिया. इस मामले में डीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर उबर ड्राइवर की ओर से रुपये लेने की कोई शिकायत नहीं मिली है.