बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के बेटे नूतन पटेल हनी ट्रैप में फंस गये हैं. उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया और उसके बाद एक लड़की मीठी-मीठी बातें करने लगी. इस दौरान लड़की ने वीडियो कॉलिंग पर बात करने को कहा. फिर जैसे ही नूतन पटेल वीडियो कॉलिंग पर बात करने लगीं तो महिला का अश्लील वीडियो देखकर उन्होंने कॉल काट दी. कुछ समय तक उसका अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर एक लाख रुपये की मांग की गई और न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई.
लिखित शिकायत दर्ज
थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात- विधायक के बेटे नूतन पटेल का कहना है कि वह इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं. बता दें कि हनीट्रैप में आमतौर पर किसी शख्स से राज उगलवाने के लिए खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है. फोटो, वीडियो या मैसेज के जरिए ब्लैकमेल किया जाता है. इसमें लड़कियां अक्सर टारगेटेड इंसान को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाती हैं और उनसे किसी खास मुद्दे पर खुफिया जानकारी हासिल करती हैं.
जेडीयू विधायक का बेटा
बता दें कि सरकारें इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाती हैं। विभिन्न माध्यमों से लगातार यह प्रचारित किया जाता रहा है कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. सोशल मीडिया के जरिए किसी अनजान व्यक्ति या महिला से दोस्ती न करें, नहीं तो आप हनी ट्रैप का शिकार होकर उसके चंगुल में फंस सकते हैं. इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि जेडीयू विधायक का बेटा हनी ट्रैप से कैसे बाहर निकलता है.