पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का निधन, ट्वीट करके शेयर की जानकारी

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का रविवार को निधन हो गया.

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का रविवार को निधन हो गया. पार्थिव ने ट्वीट कर फैन्स को इस खबर की जानकारी दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया. उन्होंने प्रशंसकों से प्रार्थना में अपने पिता को याद करने को कहा. पिछले दो साल पार्थिव के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. दरअसल, 2019 में जब पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, तब उनके आसपास ही उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई थी.

काफी समय से चल रहे थे बिमार

उस समय उनके पिता ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे और उन्हें भी आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जिससे पार्थिव की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी परेशान थी. वह हमेशा अपने पिता से डरता था. पिता की मौत की खबर देते हुए भी वह बुरी तरह टूटा-फूटा नजर आ रहा था.