पूर्व क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर अरुण लाल की दूसरी शादी, 28 साल छोटी है दुल्हन

अरुण और बुलबुल काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. फिलहाल इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर वह मशहूर कमेंटेटर अरुण लाल शादी करने जा रहे है. वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने वाले है. अरुण की होने वाली पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. वह 38 साल की है. यानी उम्र का फर्क देखा जाए तो बुलबुल उनसे 28 साल छोटी है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: शुरुआती मैच में पंजाब को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर आउट

अरुण और बुलबुल है अच्छे दोस्त
आपको बता दें कि, अरुण और बुलबुल काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और अच्छे दोस्त भी है. फिलहाल इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार, अरुण लाल ने शादी के कार्ड छपवा लिए हैं और ये कार्ड बंटने भी शुरू हो चुके है. सूत्रों के अनुसार, यह शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस होटल में होगी. इतना ही नही शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा.

16 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन, 6 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल

अरुण ने पहली पत्नी से लिया तलाक
सूत्रों के अनुसार, अरुण लाल की पहली पत्नी रीना थी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, रीना काफी लंबे समय से बीमार चल रही है. उनकी इच्छा से ही अरुण दूसरी शादी कर रहे है. अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही सगाई की है जबकि वे काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते है.