राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की राजधानी को बेच रही है. इसकी नीतियां कुछ उद्योगपतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. उन्होंने कहा, 'भारत की राजधानी बिक रही है. यह आपके भविष्य पर हमला है. नरेंद्र मोदी जी अपने 2-3 उद्योगपति दोस्तों के साथ भारत के युवाओं पर हमला कर रहे हैं. आप इसे अच्छी तरह समझते हैं.
उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस एकाधिकार से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा छोटे उद्योगों को उठाना पड़ेगा. उन्हें बंद कर दिया जाएगा. राहुल ने कहा, 'एकाधिकार बनते ही आपको रोजगार मिलना बंद हो जाएगा. इस देश के छोटे और मझोले व्यवसाय जो कल आपको रोजगार देंगे, सब बंद हो जाएंगे. अंत होगा. सिर्फ 3-4 धंधे बचे रहेंगे. उन्हें रोजगार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.