बीजेपी के गलियारे से एक बेहद दुखद खबर इस वक्त सामने आई है. दरअसल बुधवार की रात को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में संतकबीरनगर के बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. उनकी उम्र सिर्फ 50 साल की थी. वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों के बीच में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जैसे ही इस बात की खबर लगी वैसे ही बीजेपी के कई नेता और उनके रिश्तेदार गुरुग्राम चल गए.