साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश को लेकर दर्शकों के बीच दीवानगी का अंदाजा सोशल मीडिया पर यश और उनकी आने वाली फिल्म 'केजीएफ 2' के चलन से लगाया जा सकता है. दर्शकों को फिल्म के लिए उत्सुक बनाए रखने के लिए आज इसका पहला गाना 'तूफान' रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है.
इस गाने के जरिए दर्शकों को यश के किरदार रॉकी भाई की पहली झलक भी देखने को मिली है. गाने की बीट्स काफी एनर्जेटिक हैं और इसकी लय काफी जीवंत है. यह गाना फिल्म में यश के किरदार को पूरी तरह से सही ठहराता है. यश की आने वाली फिल्म का यह गाना सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. यश के इस गाने को उनके फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यश के फैंस अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.