फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला गाना 'चका चक' हुआ रिलीज़, सारा ने किया ज़बरदस्त डांस

फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस एक्साइटमेंट चरम पर है. वहीं फिल्म का पहला गाना 'चका चक' कुछ देर पहले T-Series के बैनर तले रिलीज़ कर दिया गया है.

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस एक्साइटमेंट चरम पर है. वहीं फिल्म का पहला गाना 'चका चक' कुछ देर पहले T-Series के बैनर तले रिलीज़ कर दिया गया है. गाने में दर्शकों को सारा आली खान का अतरंगी अंदाज़ देखने को मिलेगा. हरे और गुलाबी रंग की साड़ी पहने मराठी स्टाइल में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथ ही बेहतरीन डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- फैंस ने 'अंतिम' के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, सलमान खान ने ऐसे किया रिएक्ट

देखें वीडियो