Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की पहली झलक आई सामने, देखें टीजर

टीजर देखते ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच चुका है. टीजर में फैंस को शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की झलक भी देखने को मिल रही है.

Bollywood King शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की पहली झलक सामने आ चुकी है. शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज डेट के साथ टीजर वीडियो भी आउट कर दिया गया है. टीजर देखते ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच चुका है. टीजर में फैंस को शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की झलक भी देखने को मिल रही है. 'वॉर' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' फिल्म को साल 2023 में रिपब्लिक डे के अवसर पर रिलीज़ किया जाने वाला है. 


शाहरूख खान ने पठान के टीजर वीडियो को साझा करते हुए बोला है कि ''मुझे पता है कि हमें देर हो गई है, लेकिन हमें तारीख याद है, पठान का अब टाइम शुरू हो चुका है। 25 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज़ की जाने वाली है। हिंदी, तमिल और तेलुगू में दर्शक इस मूवी का लुत्फ उठा पाएंगे।  यशराज फिल्म्स के 50 सालों  के सफर को 'पठान' के साथ बिग स्क्रीन पर सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रहे है. 

देखें शहारूख खान का पोस्ट 

/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=810&rd=https%3A%2F%2Fwww.instafeed.org&rp=%2Fadmin%2Fbrand%2Fcreate#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A549950.700000003%2C%22ls%22%3A549945.900000006%2C%22le%22%3A549946.8000000119%7D" height="741" data-instgrm-payload-id="instagram-media-payload-0" > ये भी पढ़ें- इंसानों के लिए खतरनाक हैं ये खुजली वाले कीड़ें, जानें कितने घातक और क्या है इसकी वजह!