आज-कल बाईक में अचानक आग लगने की घटना से तो आप रुबरु हो ही गए होंगे, तो आपको बता दें कि कल ऐसी ही एक और अजीबो-गरीब घटना कर्नाटक के मैसूर में हुई. मैसूर निवासी रविचंद्रा ने एक रॉयल एनफील्ड खरीदा और उसे पुजा के लिए मंदिर ले गया, लेकिन अचानक ही उस खड़ी बाईक में आग लग गई.
ये भी पढ़ें:- यूपी में फिर शुरू हुआ जनता दरबार, अफसरों को मिले सख्त निर्देश
मंदिर के बाहर बाईक में आग लगने के बाद अचानक बम जैसी विस्फोट हुई, जीसके बाद लोग घबड़ा गए और इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद देखते ही देखते आग और तेज हो गई और पार्किंग में लगी अन्य गाड़ीयों में भी आग लग गई. इसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और पुलिस की मदद से आग को बुझाया.
ये भी पढ़ें:- IPL 2022: सुपरजाइंट्स से भीड़ेगी सनराइजर्स, होगी कांटे की टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाईक के मालिक रविचंद्रा ने तेलुगु नव वर्ष के शुभ मौके पर बाईक खरीदा था. जब वो मंदिर परिसर के अन्दर पंडित जी के साथ पूजा की तैयारी कर रहे थे, तभी बाईक में आग लग गई.