नई दिल्ली में मौजूद सीबीआई के हेडक्वार्टर में गुरुवार की सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद सभी अफसर बिल्डिंग से बाहर निकल आए. आग के चलते बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकल रहा है. इस वक्त मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां जा पहुंची हैं और आग बुझाने का काम इस वक्त जारी है. सीबीआई का ये ऑफिस दिल्ली के लोधी रोड पर है.