फिलहाल गाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट लोगों के बीच आ गया है. इस गाने का नाम फिलहाल 2 मोहब्बत रखा गया है. गाने के अंदर एक बार फिर से अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का दर्द और प्यार से भरा उनका रिश्ता देखने को मिल रहा है. फिलहाल 2 मोहब्बत गाने को बी प्राक ने गाया है. साथ ही इसके बोल जानी ने लिखे हैं. इस गाने में अक्षय और नुपुर का प्यार भरा अंदाज आपका दिल जीत लेगा.
इस गाने को लोग काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2019 में आया था और इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े. ये गाना यूट्यूब पर एक बिलियन मार्क पार करने वाले भारत के पहले गाने में से एक बन गया है.