भारत बंद की तस्वीरें, हाईवे और सड़कों पर बैठे किसान

कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. किसान संगठनों का ये भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा

कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज  भारत बंद बुलाया है. किसान संगठनों का ये भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. वहीं दिल्ली की सीमाओं पर पहले से ही हज़ारों की तदाद में किसान डटे हुए हैं, ऐसे में अब भारत बंद बुलाने के कारण दिल्ली, यूपी और आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति है. 


ऐसे में अगर आप किसी भी कारणवंश घर से बाहर निकल रहे है तो थोड़ा सोच समझकर जाए क्योंकि किसान आंदोलन के चलते आपको मिल सकता है लंबा जाम. यही नहीं अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम,नोएडा या आसपास  के इलाके में सफर करने की सोच रहे है, तो ऐसा करने से आप बच सकते हैं क्योंकि कई जगह रुट को डायवर्ट किया गया है या फिर रास्ता ही बंद है.


1. यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह से ट्रैफिक बंद

2. लालकिले के आसपास रास्ता बंद, छत्ता रेल-सुभाष मार्ग भी बंद

3. दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल