Haryana News: हरियाणा में किसान शहर की सड़क पर उतर आए हैं. दरअसल किसान सूरजमुखी के बीज के लिए एमएसपी की मांग कर रहे हैं. किसानों ने सड़क पर महापंचायत करने के लिए मोर्चा खोला है. किसानों ने कुरुक्षेत्र-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया है.
राकेश टीकैत की सरकार से दो मांगें
किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि हमने हाईवे अभी जाम नहीं किया है, हम तो बस यहां पर बैठे हैं. टिकैत ने कहा कि नेशनल हाईवे जाम करना ठीक नहीं है. किसानों ने कहा कि हमारी सरकार से दो मांगे हैं. हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन पहले हिरासत में लिए किसानों को रिहा करें और एमएसपी पर सूरज के बीच खरीदना शुरु करें.
किसानों के समर्थन में बजरंग पुनिया भी शामिल
कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत में पहलवान बजरंग पुनिया भी शामिल हुए हैं. पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं. हम भी किसान परिवारों से आते हैं. हम उन किसानों के साथ खड़े रहेंगे जो सड़कों पर खड़े हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी हम किसानों के साथ खड़े थे.
पुलिस हिरासत में 100 किसान
बता दें कि हरियाणा में किसानों ने सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर बीते मंगलवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम किया था. किसान करीब 7 घंटे तक हाईवे पर बैठे रहे. देर शाम पुलिस-प्रशासन ने किसानों को हाईवे खाली करने को कहा और जब वे नहीं हटे तो वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई. फिर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया गया. जिसमें 30 से अधिक किसान घायल हो गए जबकि 100 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.