Faridabad: आवारा सांड बुजुर्ग का किया बुरा हाल, सिंह से उठाकर धड़ाम से पटका

शहरों में आए दिन आवारा जानवरों से हादसे होते हैं, ये आवारा जानवर भी लोगों को अपना निशाना बनाते है. इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए, यह दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है.

शहरों में आए दिन आवारा जानवरों से हादसे होते हैं, ये आवारा जानवर भी लोगों को अपना निशाना बनाते है. इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए, यह दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है. यहां की पहाड़ी कॉलोनी में शाम करीब साढ़े चार बजे काले रंग का यह सांड सड़क पर घूम रहा था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह बैल हमला भी कर सकता है, देखिए कैसे यह सब्जी वाला आराम से अपनी तरफ से निकल गया.