फ्लाइंग सिख के नाम से दुनिया मशहूर मिल्खा सिंह के निधन से इस वक्त हर कोई गम में डूबा हुआ है. करीब एक महीने तक कोरोना वायरस के कहर से गुजरने के बाद शुक्रवार की देर रात 11:30 बजे उनका निधन चंडीगढ़ में हुआ. उनके निधन पर कई दिग्गज हस्तियों ने दुख तक व्यक्त किया. वही, एक्टर फरहान अख्तर का मिल्का सिंह संग बेहद ही खास कनेक्शन रहा है. क्योंकि उन्होंने भाग मिल्खा भाग में उनकी जिंदगी को खूबसूरती के साथ दर्शाया था.
ये भी पढ़ें: Horoscope 19 june 2021: इन राशि वालों को होगा बिजनेस में लाभ, धन में होगी वृद्धि
उनका किरदार निभाने के लिए वो जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. मिल्का सिंह के निधन पर फरहान ने बताया कि उनके लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि मिल्खा सिंह नहीं रहे हैं.
मिल्खा सिंह अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन में लिखा कि प्रिय मिल्खा जी, मैं अभी भी यह मानने से इंकार कर रहा हूं कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि वह जिद्दीपन है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है. इसका एक पक्ष यह है कि जब यह किसी चीज पर दिमाग लगाता है तो वह कभी हार नहीं मानता है. और सच यह कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे. क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे, जमीन से जुड़े इंसान थे.‘