बुलडोजर पर निकली इंजीनियर दूल्हे की बारात, एमपी का है यह अनोखा मामला

दूल्हे की इस डिमांड पर परिवार के लोगों ने भी सहमति दे दी. जिसके बाद दूल्हा बुलडोजर से बारात लेकर निकला है.

मध्य प्रदेश में शादियों में निकलने वाली बारात भी अजब गजब ही होती है, इस साल ट्रैक्ट्रर, बुलेट, स्कूटी और बैलगाड़ी से बारात निकलने की ढेरों खबरें सामने आईं हैं, और इस बार तो हद ही हो गयी, दरअसल एमपी के बैतूल जिले से प्रदेश में पहली बार बुलडोजर से बारात निकलने की खबर आई है. एमपी के एक इंजीनियर दूल्हे ने अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए बुलडोजर से बारात लेकर जाने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें :  चुनाव में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर बनी यूपी की बहू

दूल्हे की इस डिमांड पर परिवार के लोगों ने भी सहमति दे दी. जिसके बाद दूल्हा बुलडोजर से बारात लेकर निकला है.आमतौर पर बारात में दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर जाते हैं या फिर कार से जाते हैं. बैतूल का इंजीनियर दूल्हा अपनी बारात बुलडोजर पर निकला तो शहर के लोग हैरत में पड़ गए. शहर में आए दिन दूल्हे किसी लग्जरी कार, बग्घी और घोड़ी पर नजर आते हैं. पहली बार लोगों ने दूल्हे को बुलडोजर पर देखा था. इसकी वजह से अचंभित ज्यादा थे. बुलडोजर पर बैठे दूल्हे की तस्वीर और वीडियो लोग कैमरे में कैद कर रहे थे.


अनोखी बारात निकालने वाले इंजीनियर दूल्हे का नाम अंकुश है. बारात निकलने से पहले अंकुश के घर के सामने बुलडोज़र देख पहले तो लोग काफी घबरा गए. और सोचने लगे कि आखिर शादी वाले घर मे बुलडोज़र का क्या काम है लेकिन, कुछ ही देर में हुई वर निकासी के समय सारे किंतु-परन्तु का जवाब मिल गया. जब दूल्हा अंकुश खुद सजे-धजे बुलडोज़र में बैठकर बारात लेकर निकला. अंकुश ने बुलडोज़र पर बैठकर डांस भी किया और जमकर मस्ती करते दिखे. बैतूल के केरपानी गांव के निवासी पेशे से इंजीनियर हैं