पालघर में भारत केमिकल्‍स में विस्‍फोट, घायलों को तुंगा अस्‍पताल में भर्ती कराया

महाराष्‍ट्र के पालघर के बोइसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की रात भारत केमिकल्स में हुए विस्फोट में घायलों को तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पालघर के बोइसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र (Plaghar’s Boisar Tarapur Industrial area) में शनिवार की रात भारत केमिकल्स (Bharat Chemicals) में एक विस्फोट (explosion took place) हुआ है. इस हादसे के घायलों को तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

 


विस्‍फोट की तेज आवाज आसापास सुनी गई. अभी विस्‍फोट की वजह सामने नहीं आ सकी है. घटनास्‍थल पर फायर टेंडर मौजूद हैं. विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.