आज भी रौंगटे खड़े कर देती है 2 दशक पहले हुए संसद भवन पर हमले

हमले के पीड़ितों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला जवान, संसद के दो वॉच एंड वार्ड के कर्मचारी और एक माली शामिल हैं.

13 दिसंबर 2001 को, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद  के आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसमें नौ मारे गए. हमले के पीड़ितों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला जवान, संसद के दो वॉच एंड वार्ड के कर्मचारी और एक माली शामिल हैं. एक पत्रकार भी घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। इमारत के बाहर सभी पांचों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-शिमला में हुआ बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 20 यात्री घायल

पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और अन्य लोगों ने हमले में जान गंवाने वाले को श्रद्धांजलि दी.