वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार खेला गया. यह मैच बहुत ही रोमांचक हुआ. आखिरी पलों में इंग्लैंड ने मुकाबला 1 रन से अपने नाम कर लिया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 9 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें:- आदित्य नारायण ने शेयर की वाइफ श्वेता की बेबी बम्प फलॉन्ट करते हुए तस्वीर, कहा- सपना सच हो गया
इस मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 30 रन जाहिए थे और क्रीज पर अकील हुसैन थे. उनका साथ रोमारियो शेफर्ड दे रहे थे इंग्लैंड के कप्तान मेर्गन ने आखिरी ओवर रेज गेंदबाज साकिब महमूद को दिया. महमूद ने ओवर में दो एकस्ट्रा रन दिए. साथ ही अकील ने तीन छक्के और दो चऔके जड़ते हुए 26 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी दवेस्टइंडीज मैच 1 रन से हार गई. अकील हुसैन ने 16 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए.