बिजेनस की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। ब्लूमबर्ग की तरफ से अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है, उसमें अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे करते हुए इलेक्ट्रिक कार को बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक बिलियन डॉलर के आधार पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले वो 2017 में दुनिया के सबसे आमिर शख्स बने थे।
एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा हो गई है जोकि जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक ही बिलियन डॉलर ज्यादा है। ये सब टेस्ला के शेयर प्राइस की लगातार वृद्धि होने के चलते हुआ है। इस शानदार मुकाम को हासिल करने के बाद अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा- कितनी अजीब बात है।
भले ही कुछ लोगों के लिए 2020 बेहद ही बेकार साबित हुआ है लेकिन एलन मस्क के लिए इस साल के सारे महीने काफी जबरदस्त गए हैं। कम से कम 27 बिलियन यूएस डॉलर के साथ 2020 की शुरूआत करने वाले मस्क ने अपनी संपत्ति में 150 बिलियन की बढ़त दिखाई है। जोकि आपने आप में बेहद ही शानदार बात है।
जानिए कौन है एलन मस्क
एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ और वो दुनिया के सबसे दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं। एलन के पास साउथ अफ्रीका, अमेरिका और कनाडा की नागरिकता शामिल है। इसके अलावा रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के वो फाउंडर और चीफ डिजाइनर है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की गई जो बाद में लोगों के बीच पेपैल के नाम से जानी गई।