LIVE: Election Result 2022: पांच राज्यों का फैसला आज, देखिए कहां बनेगी किसकी सरकार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इस बार अपनी झाड़ू से कांग्रेस का सफाया कर दिया है.

एमडीएकांग्रेससपाअकाली दलबसपाटीएमसीअन्य
उत्तर प्रदेश2662
125
1
2
पंजाब2914
0

1
4518




4
गोवा146




7
मणिपुर122




6

उत्तर प्रदेश:  भारत के सबसे बड़े राज्य में एनडीए की सरकार बाकी पार्टीयों से काफी आगे चल रही है. वहीं सपा के सत्ता में आने के आसार इस बार भी नहीं दिख रहे है. जहां एनडीए की सरकार 266 सीटों पर आगे दिख रही है तो वहीं सपा काफी पिछे 125 सीटों पर दिखाई दे रही है. वहीं मायावती की बसपा मात्र 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस की मेहनत फिर से पानी में जाती दिख रही है और मात्र 1 सीटों पर आगे चलती दिख रही है.

पंजाब:  दिल्ली से अपना अभियान शुरु करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार अब पंजाब पहुंच चुकी है. कुल 117 सीटों में से 59 सीटों पर आप आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 9 , अकाली दल 3 सीटों पर फिलहाल बनी हुई है.

उत्तराखंड:  यहां भी कमल खीलने के पूरे आसार है. 70 में से 45 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है, लेकिन कांग्रेस के लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल दिख रहा है.

गोवा:  यहां भी भारतीय जनता पार्टी परचम लहराती नजर आ रही है. 40 सीटों नें से 14 पर एमडीए और 6 पर कांग्रेस आगे है.

मणिपुर:  पहले की तरह यहां भी सरकार में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगी. मणिपुर की जनता ने एक बार फिर से भाजपा को ही मौका दिया है.