Bandra Sea Link Name Change: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के वर्सोवा बांद्रा सी लिंक का नाम बदल दिया है. अब इसे वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा मुबंई ट्रांस हार्बर लिंक का भी नाम बदल दिया गया है. अब इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु के नाम से जाना जाएगा. 28 जून को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है.
ट्रांस हार्बर लिंक का नाम अब हुआ अटल सेतु
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, हमने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर वीर सावरकर सेतु और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति न्हावा शेवा अटल सेतु कर दिया है. हमने महात्मा ज्योति राव फुले जन आरोग्य योजना की सीमा को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का भी बड़ा निर्णय लिया है और इसका लाभ राज्य के सभी लोगों को दिया जाएगा.
शिंदे ने की थी घोषणा
बता दें कि पिछले महीने वीरसावर के जयंती पर एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि बांद्रा-वर्सोवा समुद्री लिंक का नाम हिंदुत्व विचारक दिवंगत वीडी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा. शिंदे ने यह भी कहा था कि केंद्र के वीरता पुरस्कार की तरह ही राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार का नाम भी स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.
वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक क्या है?
बता दें कि वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक (VBSL)मुंबई में एक निर्माणाधीन पुल है. इसकी लंबाई 17.17 किलोमीटर (10.67 मील) है. यह पुल कोस्टल रोड के हिस्से के रूप में अंधेरी के उपनगर वर्सोवा को बांद्रा में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ेगा.